चंदवक, जौनपुर । थानाक्षेत्र के बजरंगनगर चौकी अन्तर्गत ब्रम्हनगर (लोहराखोर ) बाजार में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान से लाखों के माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गए! बताते चले कि शिव सेठ अपनी रोजी रोटी के लिए ब्रम्हनगर ( लोहराखोर ) में ज्वेलरी की दुकान कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर के अपने घर चले गए ! आधी रात बीत जाने के बाद चोरो ने दुकान के पीछे से छत पर चढ़कर रम्बा से छत की पटिया को हटाकर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखा अलमारी को लेकर दुकान में लगे दरवाजे को तोड़कर पीछे खाली पड़े ग्राउंड में ले जा कर उसमें रखा 3 किलो चांदी,25 ग्राम सोना व पैतीस हजार नकद रुपये लेकर चम्पत हो गए सुबह जब दुकान खुली तो दुकान में सेंद लगी देख पैरो से जमीन खिसक गई चोरी की घटना आग की तरह चारो ओर फैल गयी ! लगातार दुकान में हो रही चोरी से शिव सेठ भय में जीने को मजबूर हैं । चोरी से की घटना से बाजार वासियो में भय का माहौल है ! तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई है ।