विद्यालय प्रांगण में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क देख गदगद हुए सीडीओ
रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे ।
रीयल व्यू न्यूज,खुटहन, जौनपुर l मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने मंगलवार को क्षेत्र के अलग अलग गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क और तालाबो का स्थलीय निरीक्षण किया। शेरपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में फैली हरियाली को देख खुशी जाहिर किया। उन्होंनो शिक्षको से कहा कि प्रांगण में लहलहाते पार्क की तरह शिक्षा में भी कीर्तिमान हासिल करें। सीडीओ ने पार्क में लगभग पांच बिश्वा भूभाग में लगायी गई मखमली घास पर जूते निकाल काफी देर तक पैदल चलते रहे।उन्होंने पार्क की घास का खूब प्रसंशा किया।
मंगलवार की दोपहर अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुँचें सीडीओ बगैर रुके वहां से सीधे शेरपुर गांव पहुंच गये। जहाँ विद्यालय प्रांगण में लगभग दो बीघे भूभाग में 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में लगी मखमली घास, फाक्सीटेल, बोतल पाम, फाइकस, साइकस, सफेद फुरमिलिया, एक्जोरा, डिफिना, करोटन, डेरिकिपाम, क्रिसमस ट्री, चाँदनी, मुसंदा और कामिनी के लगे हरे भरे पौधो को देख गदगद हो गये। प्रधान अखंड यादव ने बताया कि मखमली घास मिर्जापुर से मंगवाई गई है। जिसपर उन्होने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि इस घास का प्रोजेक्ट अपने क्षेत्र में संचालित कराये। इससे स्थानी लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
इसके बाद इनका काफिला चकबेसहूदास माफी गांव में निर्माणाधीन ऐसे ही पार्क के निरीक्षण को पहुंचा। यहां बनने वाले पार्क का माडल देख प्रसन्नता जाहिर की। काम की गति धीमी देख उन्होने प्रधान अजीत यादव को मिस्त्री और लेवर की संख्या और बढ़ा कर जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। यहाँ से वे लोनियापट्टी और निजमापुर गांव में पहुंचे। यहाँ दोनों गांवों में मनरेगा से खोद कर सौंदरीकरण कराये गये तालाबो का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों तालाबो पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया। निरीक्षण के समय बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत बिजय बहादुर घुरिया, राजेंद्र सिंह सोनल, उगेश पाठक, प्रमोद यादव, बिजय यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।