33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

लखनऊ : प्रेमिका को चैटिंग करते देख युवक ने घर में लगाई आग, रह रहे थे लिवइन रिलेशनशिप में #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – कीर्तिमान सिंह 

रियल व्यू न्यूज, लखनऊ । ऐशबाग इलाके में प्रेमिका को दूसरे युवक संग मोबाइल पर चैटिंग करते देख पुताई मजदूर चेतराम लोधी को नागवांर साबित हुआ और उसने घर में आग लगा दी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे दारोगा और सिपाही ने आग की लपटों के बीच घुसकर किसी तरह भरा हुआ गैस सिलिंडर निकाला नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं, दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

वाट्सएप और फेसबुक पर चैटिंग करते देख भड़का चेतराम

महिला की कई दिनों पहले फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह उससे फेसबुक और वाट्सएप पर चैटिंग करती थी। इसकी जानकारी चेतराम को हुई तो वह भड़क गया। वह विरोध करता था। इस पर दोनों में झगड़ा भी कई बार हो चुका था। बुधवार को महिला किसी काम से घर के बाहर गई थी। इस बीच चेतराम ने घर में आग लगा दी। घर से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख उन्होंने दमकल को सूचना दी।आग की सूचना पर सिपाही अतीक खान और चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया मौके पर पहुंचे। पूरे कमरे में रखा सामान धू-धूकर जल रहा था। आग की विकराल लपटें निकल रही थीं। सिपाही चेतराम ने देखा कि आग की लपटों में भरा हुआ सिलिंडर रखा है। इस पर उसने लाठी से धक्का मार कर सिलिंडर को गिरा दिया। इसके बाद शॉल ओढ़कर आग की लपटों के बीच कमरे में दाखिल होकर सिलिंडर को खींचकर बाहर लाया। इसके बाद घर के बाहर मोहल्ले में खड़े लोगों ने सांस ली। अगर आग तपिश से सिलिंडर फटता तो कई घर तबाह हो जाते।

विज्ञापन

उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर । 
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This