रिपोर्ट – रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर । पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन अवसर पर कुटीर पीजी कालेज चक्के में रोवर रेंजर को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा की विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की सीख रोवर रेंजर के पास है। विशिष्ट अतिथि के रुप में महिल सशक्तिकरण संयोजक डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण से बच्चों की शारीरिक, मानसिक विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रमेश चंद्र दुबे ने बच्चों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। रेंजर्स प्रभारी श्रीमती पूनम सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो का अभिनंदन एवं कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बच्चों के आत्म नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक नियंत्रण का पाठ पढ़ाया। इस दौरान शिविर के प्रशिक्षक अम्बुज ने सभी छात्र छात्राओं को गाठ बंधन, पुल निर्माण, टेंट निर्माण के टिप्स दिए। इस मौके पर डॉक्टर अमरेश ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र डॉ श्रीनिवास तिवारी डॉ मनीष पंकज मिश्र कृष्ण प्रताप दुबे कृष्ण कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन

प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।
जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।


प्रशस्य जेम्स ( डा. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।