शाहगंज, जौनपुर । शाहगंज क्षेत्र के पक्का पोखरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा एक युवक की लाश पड़ी हुई है जिसके शरीर पर चोट के निशान है जिसे देख कर हड़कम्प मच गया।
इस घटना की जानकारी कोतवली पुलिस को मिलते ही पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लिया बाद में उसकी पहचान शाहगंज क्षेत्र के पूर्वी कौड़िया महोल्ला निवासी सत्यप्रकाश चौबे पुत्र रामद्वर के रूप में हुई युवक बुधवार की शाम घर से बाजार के लिए निकला था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज कर आवश्यक करवाई में जुट गई है।
दीप सज्जा की प्रतियोगिता संपन्न
शाहगंज, जौनपुर । प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बैंक कॉलोनी में गुरुवार को दीप सज्जा एवं कलश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में खुशी अग्रहरि को प्रथम स्थान, कनक एवं एंड्री को द्वितीय स्थान तथा सुमित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में पवन कुमार द्वारा बच्चों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर आचार्य प्रभात, विनय, सुनील, डीएस आदि मौजूद रहे।