नीद की झपकी आने से असंतुलित ट्रक ड्राइवर ने मुफ्तीगंज मे कई दुकानों को किया क्षति ग्रस्त ।
ट्रक ड्राइवर व खलासी को अधिक चोट से सीएचसी मुफ्तीगंज में भर्ती किया गया है ।
केराकत थाना के मुफ्तीगंज चौकी अंतर्गत बाजारमें असंतुलित ट्रक ने कई दुकानों को बनाया निशाना जिससे भारी नुकशान हुआ ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मिर्जापुर कोटवा मझवानी निवासी ट्रक ड्राइवर किसन धरिकार पुत्र गुलाब धरिकार 22 वर्ष मिर्जापुर से गिट्टी लादकर आजमगढ़ गई थी वहां से ट्रक खाली करके गाड़ी लेकर मिर्जापुर जा रहा था ज्यो ही मुफ्तीगंज पहुंचा था कि उसे झपकी आगई जिससे ट्रक असंतुलित होकर कई दुकानों को क्षति ग्रस्त कर दिया ट्रक नम्बर यू पी 63AT9655 है ट्रक ड्राइवर सहित खलासी गोलू पुत्र गुलाब धरिकार वही का निवासी है वह भी घायल है
नुकशान दुकानदारों में पुखराज सेठ , जगत राय सीमेंट वाले सुरेंद्र अंडा वाले तथा बंगाली मिष्ठान भंडार का अधिक नुकशान हुआ है ।
मौके पर तत्काल पुलिस एसआई अनिरुद्ध सिंह व फूल कुमार द्विवेदी जांच पड़ताल में लगे हुए है
जिलाधिकारी से शिक्षकों ने की शुद्ध मूल्यांकन की मांग
जौनपुर । उ0प्र0मा0शि0संघ सेवारत की जनपदीय कार्यकारिणी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी- एवं जि0वि0निरीक्षक महोदय से मुलाकात कर शुचितापूर्ण मूल्यांकन हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का अनुरोध किया।इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद के सभी मूल्यांकन केन्द्रों की निगरानी मजिस्ट्रेट द्वारा कराए जाने एवं मूल्यांकन केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी, जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया।पुन: प्रतिनिधिमंडल द्वारा जि0वि0निरीक्षक महोदय से मुलाकात कर दिनांक 23/02/2023 को दिए गए ज्ञापन और उसमें उल्लिखित मांगो के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।जि0वि0निरीक्षक महोदय द्वारा, प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी मागों पर कार्रवाई गतिमान होने तथा यथाशीघ्र उसे पूरा करने का लिखित आश्वासन देते हुए मूल्यांकन कार्य में सहयोग करने और सेवारत संगठन द्वारा स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया।तद् क्रम में जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा बैठक कर मूल्यांकन बहिष्कार वापस लेते हुए मूल्यांकन कार्य करने का निर्णय लिया गया और इससे प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में उ0प्र0मा0शि0संघ सेवारत के वाराणसी मंडल के संयोजक सरोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,उपाध्यक्षगण क्रमशः दिलीप कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,गजाधर राय, ओमप्रकाश सिंह,आजम खान,कोषाध्यक्ष सैयद हसन सईद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय में हुआ प्रतिभा बढ़ाओ कार्यक्रम
जौनपुर । आज दिनांक 15 मार्च 2023 दिन बुधवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों में कल्मिनेशन कम फ्री ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिनके द्वारा अनेक अनेक ज्ञानवर्धक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि व प्रबंधक/निदेशक डॉ अरविंद सिंह, विख्यात सिंह व मैनेजर माननीय दिनेश सिंह के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्रीमती शिखा शर्मा एवम बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय परिसर में उपस्थित थे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों द्वारा मानव समाज को अनेक प्रेरणा प्राप्त होती है। कार्यक्रम की संयोजक श्री श्रीमती सीता श्रीवास्तव ने अपने अन्य सहयोगी अध्यापिका श्रीमती वंदना सिंह, अंजू सिंह, रुचि घोस, पूनम सोनी, अंजली सिंह के सहयोग से प्री प्राइमरी के छात्रों द्वारा कल्मिनेशन प्री ग्रेजुएशन समारोह प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नर्सरी के छात्रों द्वारा यातायात के साधन व पृथ्वी संरक्षण के बिंदुओं की रंगारंग झांकी प्रस्तुत की गई और संदेश दिया गया कि सभी को यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। जूनियर केजी के छात्रों द्वारा सोलर सिस्टम व राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह एवम मौसम संबंधी जानकारी मनोरंजक रूप से प्रस्तुत की गई जो हम सभी को अपने सोलर सिस्टम की जानकारी देने के साथ-साथ इसके महत्व को भी प्रदर्शित करती है। हमें इन कार्यक्रमों द्वारा यह संदेश भी प्राप्त होता है कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण की तरफ भी ध्यान देना होगा। कार्यक्रम के अगले क्रम में सीनियर केजी व सीनियर केजी प्री ग्रेजुएशन समारोह में प्रस्तुत की गई झांकियों से अनेकता में एकता एकता व मानव निर्मित वस्तुओं के प्रति हमारे मन में भावना को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां हमें विभिन्न धर्मों के प्रति समभाव रखने व सभी का आदर व सम्मान करने को प्रेरित करती हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया यह आकर्षक कार्यक्रम हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें बच्चों की ऐसी भावना की सराहना करनी चाहिए व अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका मौलश्री राय ने व म्यूजिक, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अध्यापक शुभम कुमार सिंह एवम मनीष राव द्वारा, सजावट में सहयोग अभिनव श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। अंततः सब के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ और विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी ने सराहना की। प्रधानाचार्य महोदया शिखा शर्मा ने कहा कि यह एक सेलिब्रेशन का समय है क्योंकि अब से छात्रगढ़ एजुकेशन सिस्टम में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विषय वार, ज्ञानवर्धक की ओर अग्रसर होंगे। कल्मिनेशन और ग्रेजुएशन सेरेमनी के रूप में आज बच्चों में अपने विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है।
गर्भवती महिलाओं को नर्सिंग होम में डिलिवरी कराने का खेल धड़ल्ले से।
आशा कार्यकर्ताओं की जांच के लिए टीम गठित – डॉ संजय दूबे।
बदलापुर । स्थानीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों के बजाए आशा कार्यकर्ताओं का प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को ले जाने का खेल इन दिनों जोरों से चल रहा है।बताते चलें कि गर्भवती महिलाओं की देख-रेख व उनका प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराने की जिम्मेदारी हर गांव की आशा की है।लेकिन कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने कमीशन के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों के लिए काम करना शुरू कर दिया है।इसके बदले उन्हें मोटा कमीशन व तरह-तरह के गिफ्ट आदि मिलता है। जिससे इन दिनों सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या घटने लगी है।वहीं कुछ लोगों ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इन दिनों बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आशा कार्यकर्ताओं और कुछ दलाल किस्म के ब्यक्तियो ने भी अपना मायाजाल फैला रक्खा है।जो सरकारी अस्पताल के मरीजों को कम दाम में बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कहकर उन्हें बहला फुसलाकर अपने चंगुल में फंसने के बाद उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती करवा देते हैं। इसके बाद जब उक्त नर्सिंग होम व अस्पताल का बिल मरीज़ के स्वजनों के पास आता है तो जिसे देखकर उनके होश उड़ जाता हैं।जिसको लेकर परेशान स्वजनों ने कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से लेकर उच्च अधिकारियों के पास भी कर चुके हैं। लेकिन कुछ दिनों में मामला जस का तस हो जाता है।सूत्रों की मानें तो यदि उच्च स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुप्त तरीके से इसकी जांच पड़ताल कराई जाय तो इस खेल में कहीं न कहीं बदलापुर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी का भी नाम उजागर हो सकता है। जिसकी साठगांठ के चलते उन आशा कार्यकर्ताओं की नौकरी चल रही है।
संजय दूबे अधीक्षक सीएचसी बदलापुर ने कहा कि अभी एसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट नर्सिंग होम तक ले जाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को चिह्नित करने के लिए टीम गठित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम- बीएसए
प्राथमिक विद्यालय बथुआवर पर आयोजित अभिभावक संगोष्ठी में बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल
सिकरारा, (जौनपुर)
प्राथमिक विद्यालय बथुआवर पर बुधवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमें अभिभावकों का भरोसा जीतना होगा। आज भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक किसी पब्लिक स्कूल से योग्य और कुशल मार्ग दर्शक हैं। जरूरत है बच्चों से बेहतर जुड़ाव व समर्पण की। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलाएं। घर पहुंचने पर जरूर देखें कि आपका बच्चा आज क्या पढ़कर आया और क्या सीखा। साथ ही उसकी प्रगति के बारे में गुरुजनों से संपर्क करते रहें। बीएसए ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक में बेहतर समन्वय से ही शिक्षा का स्तर सुधरेगा। खंड शिक्षा अधिकारी आंनद प्रकाश सिंह ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं। उनका सहयोग बच्चे की पढ़ाई और विकास को प्रेरित करता है। शिक्षकों को अभिभावकों से निरंतर बातचीत करने की आवश्यकता होती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि कहा कि वर्तमान समय मे विद्यालय को बेहतर बनाने में शासन प्रशासन पूरी कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है लेकिन विद्यालय के विकास में सबसे भूमिका अभिभावकों की है।
बीएसए ने विद्यालय का भौतिक परिवेश और शिक्षण कार्यो का जायजा लिया। कक्षाओं में जाकर छात्र- छात्राओं से सवाल जबाब किया। बच्चों द्वारा बेबाकी से जबाब पाकर उन्होंने प्रधानाचार्य संयुक्ता सिंह व अन्य शिक्षकों की जमकर सराहना किया।
संगोष्ठी में ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव, एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, रीनू देवी, आशा देवी, शुभम पाल, सुषमा यादव, राजकुमारी देवी सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अंत मे प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन किया गया।
सब पीजी कॉलेज बदलापुर के स्वयंसेवकों ने पॉलीथिन उन्मूलन रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक*
बदलापुर जौनपुर। श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे हैं विशेष साप्ताहिक शिविर के छठवें दिन पॉलीथिन उन्मूलन रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। रैली शिविर स्थल से शुरू होकर चयनित ग्रामों होते हुए पुन: शिविर स्थल पर आकर संपन्न हुआ। इस दौरान शिविरार्थियों ने मलिन बस्तियों में जाकर पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण और हानि के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि डॉ अंजना सिंह असि. प्रो. टीडीपीजी कॉलेज तथा विशिष्ट अतिथि डॉ संतोष कुमार पांडेय ( पूर्व दलनायक राजपथ परेड), रमेश सिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित किया।
इस दौरान पांडे ने कहा कि लोगों को अपने मन से गंदे विचारों को निकालना होगा तभी हमारा स्वच्छता का लक्ष्य पूरा होगा। सफल होने के लिए अच्छे विचारों का होना जरूरी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ब्रजेश मिश्रा तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी मुमताज अहमद अंसारी ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जोरावर सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह, सुश्री तमन्ना नाज, डॉ अशेष उपाध्याय, विजय प्रकाश, बृजमोहन गुप्ता, सत्यम मौर्या, शैलेंद्र, काजल, रूपा, आदि रहे।
मलिन बस्तियों में गूंजा पर्यावरण, जल संरक्षण का नारा*
बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन पर्यावरण व जल संरक्षण रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत बृजमोहन गुप्ता (पूर्वप्रतिनिधि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एकता शिविर) ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के द्वितीय पाली में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि सर्वेश दास जी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। डॉ. मुमताज अहमद अंसारी, सुश्री तमन्ना नाज ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमें जल को बचाना चाहिए, जिससे उन्हें जल को लेकर कोई समस्या ना उठाना पड़े।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जोरावर सिंह तथा आभार पवन सिंह ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ महेंद्र सिंह, डाॅ इन्द्रजीत सिंह, राजुल सिंह, अवनीश सिंह, विजय प्रकाश, राकेश पाल, शैलेश विश्वकर्मा, सत्यम मौर्या, अनुराग पाल, शुभम पांडे, धीरज, प्रिया, अंशिका, राधा, खुशी, रिया, सृष्टि आदि मौजूद रहे।
स्वाभिमान के साथ जरूरतमंदों की मुस्कान है बापू बाजार – प्रो.निर्मला एस. मौर्य,
जौनपुर ।राष्ट्रीय सेवा योजना,विशेष शिविर के अंतर्गत आज आश्रय गृह, मीरपुर,स्टेशन रोड,जौनपुर में आयोजित बापू बाजार में बड़ी संख्या मे ग्रामीण ने जरूरतमंद सामानों की खरीददारी की, जिसमें प्रमुख सामान जीवन उपयोगी वस्त्र कपड़े, स्वेटर,साड़ी,फ्राक, शर्ट,पैंट,टोपी इत्यादि था जो प्रतीक मात्र के मूल्य ₹2 ₹3 व ₹5 में ग्रामीण को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भी बापू बाजार मे दुकान लगाया था, जिसमे खिलौने,पेंसिल बॉक्स, पेंसिल,रबड़,पेन,कॉपी,चॉकलेट इत्यादि उपलब्ध थे, ग्रामीणों के साथ कुलपति जी ने भी खरीदारी करके स्वयं सेवक एवं स्वयं सेवकोंओ के साथ नौनिहालों को भी उत्साहित किया। इस दौरान स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं जरूरतमंद सामानों के साथ दुकानों को सजाया था।
इसके पहले मुख्य अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्य, कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती जी एवं बापू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात फीता काटकर बापू बाजार का उद्घाटन किया इस दौरान पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव, कार्यक्रम समन्वयक, एन.एस.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने बापू बाजार का अवलोकन किया गया,साथ ही स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के द्वारा रंगो एवं पंखुड़ियों से बनाए गए अद्भुत रंगोली को देखकर वे मंत्रमुग्ध हुए। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय, मीरपुर के नौनिहालों ने आकर्षण भक्ति समूह नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। *इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्य जी ने कहा कि बापू बाजार स्वाभिमान के साथ जरूरतमंदों की मुस्कान है।*
साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ.राजबहादुर यादव जी ने कहा कि बापू बाजार सामाजिक समरसता के साथ समाज को जोड़ने का काम करता है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि बापू बाजार युवाओं को संसाधन के सदुपयोग के साथ, राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है। साथ ही उन्होंने सभी को बापू बाजार में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान कुलपति जी के निजी सचिव डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य जी के साथ, डॉ.संजय पांडेय, डॉ. तस्नीम फात्मा,श्री मुकेश सिंह, श्रीमती अंजना सिंह, सतीश, ऋषिकेश, सादाब, आयुष,सिमरन, बोनी सेठ, धर्मेंद् इत्यादि उपस्थिति
एस डी एम ने नगर पंचायत के दो वार्डो में भ्रमण कर के लोगो को मतदाता सूची में नाम सुधारने के लिए किया जागरूक, कर्मियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
मुफ्तीगंज।जौनपुर
एस डी एम केराकत नेहा मिश्रा ने नगर पंचायत केराकत के वार्डो में खुद भ्रमण कर के मतदाताओं के नाम सुधारने के लिए जागरूक किया।
बुधवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा खुद नगर पंचायत केराकत के वार्ड न 7 नरहन प्रथम के बूथ नम्बर 9 व वार्ड नं 9 सिपाह प्रथम बूथ नम्बर 12 के मतदाताओं के बीच भ्रमण करते हुए पहुची। एसडीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव हेतु निर्मित ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिवर्धन, संसोधन व विलोपन आवेदन पत्र के लिए के लिए दिनांक 11 मार्च से 17 मार्च तक का समय दिया गया है। जिसका भी नाम मतदाता सूची में छूट गया हो या दूसरे वार्ड में हो गया हो, या कोई त्रुटि हुई हो वह अपने- अपने बीएलओ से सीधा संपर्क कर अपने नामो को सुधरवा सकता है। ताकि फाइनल मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके।
एसडीएम ने उपस्थित बीएलओ को भी कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि मतदाताओं की समस्याओं को देखते हुए तत्काल उनके नाम को सुधारने का कार्य करें।
इस दौरान नगर पंचायत के निवासी अपने बीच मे एस डी एम को इतनी सहज रूप से पाकर उत्साहित दिखे।
बता दें कि एस डी एम नेहा मिश्रा अपने बेहतरीन कार्यशैली के वजह से लोगो के लिए एक मिशाल बन गयी है। आम जन अपने बीच एक अच्छे अधिकारी को पाकर प्रसन्न दिख रहे है।
बेसिक के बच्चे को एडवांस तक ले जाए
विकास खंड के 262 शिक्षक हो रहे दक्ष
मछलीशहर जौनपुर, 15 मार्च:कोविड के समय बच्चो के शैक्षिक स्तर में आई कमी को दूर करने के लिए निपुण मिशन के तहत कक्षा तीन तक के बच्चो को निपुण बनाने का कार्य चल रहा है। इस एफएलएम प्रशिक्षण से कक्षा चार और पांच के बच्चो को बेसिक स्तर से एडवांस स्तर तक पहुंचाना सभी प्रशिक्षित शिक्षक का दायित्व है। उक्त बाते बीआरसी पर चल रहे दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ला ने बुधवार को कहा।
प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा चार और पांच के बच्चो को दो समूह में बांटकर कमजोर बच्चो के साथ उपचारात्मक शिक्षण करके उन्हें मुख्य धारा में ले जाया जाएगा। इसके लिए संदर्शिका में दिए गए कार्य योजना 24 सप्ताह की गतिविधि के अनुसार शिक्षक कार्य का करेंगे। इससे बच्चो के शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन तेजी से होगा। विकास खंड के चार और पांच में पढ़ाने वाले 262 शिक्षको को 6 चक्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सहयोगी के रूप अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉक्टर संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी,डॉक्टर राजेश यादव, अमला प्रसाद यादव प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान तकनीक सहायता वीरेंद्र कुमार यादव, दुर्गा श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफी, अखिलेश कुमार, सहित अन्य रहे। प्रशिक्षण में राहुल यादव, लक्ष्मी शंकर, राकेश यादव,लालचंद, अनुराधा मौर्य, विनय पांडेय,संजीव यादव,निर्मला यादव,रुम्मान फात्मा सहित कुल सौ प्रतिभागी उपस्थित रहे।
जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
सुजानगंज (जौनपुर)
क्षेत्र के नगौली ग्राम सभा स्थित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को एन एस एस के छात्र और छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली महाविद्यालय के प्रांगण से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और गौरीशंकर धाम तक गई रास्ते में इस सेवा योजना में शामिल छात्र और छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण,पानी बचाओ ,स्वच्छता अपनाओ आदि के नारे दिए।कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ अशोक पाल और जितेंद्र कुमार चौबे ने किया।यह रैली जगह जगह रुक रुक कर लोगो को विभिन्न तरीकों से जागरूक भी कर रहे थे।
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित
जौनपुर । अधीक्षण अभियन्ता नोडल ई0 विवेक खन्ना ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अभियन्ताओं की मांगो को लेकर 16 मार्च 2023 की रात्रि 10ः00 बजे से सांकेतिक हड़ताल पर जाने के दौरान सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित एवं ससमय निस्तारण तथा कार्यवाही हेतु कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, जौनपुर में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जो 24×7 घण्टे चालू रहेगा, जिसका मोबाईल नम्बर 9450963636 है।
उक्त कन्ट्रोल रूम के प्रभारी आपरेशन मैनेजर, वर्ल्डक्लासिक सर्विसेस लिमिटेड प्रतीक कुमार सिंह मोबाईल नम्बर 9119908497 को बनाया गया है।
जनमानस को यदि विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो उपरोक्त दिये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क स्थापित करें।
संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि
सराय ख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा के सूर्य बली यादव महाविद्यालय के संस्थापक की पूण्यतिथि मनाई गई। जिसमें उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके शिक्षा सेवा के योगदान पर चर्चा की गई ।सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली सरायख्वाजा के संस्थापक स्वर्गीय रामआसरे यादव की पूण्यतिथि कालेज परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डा नीरज मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वर्गीय राम आसरे ने शिक्षा की अलख जगाई और शिक्षण संस्थान की स्थापना करके ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा मिली।
भाजपा नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि वह हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हमें प्रयासरत रहते थे। भाजपा नेता एवं सेक्टर संयोजक रामकृपाल ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजसेवी थे उन्होंने हर समय सबकी मदद की और उनके पद चिन्हों पर चलकर आगे लोगों को शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर रामसिंगार यादव ,अमर बहादुर, डॉ सुरेंद्र प्रताप, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अमलदार यादव, महेंद्र प्रताप ,प्रशांत पांडे ,काशीनाथ ,अनिल कुमार यादव, बड़े लाल ,संतोष, हवलदार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सुनील कुमार यादव ने प्रकट किया।