रियल व्यू न्यूज के समस्त पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
रियल व्यू न्यूज, डेस्क ।अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन ध्वजारोहण करने के बाद थोड़ा सा राष्ट्रगान गाने के बाद आगे की पंक्तियां ही भूल गए । सांसद ही नहीं वहां मौजूद सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद किसी को भी राष्ट्रगान याद नहीं था । जिसके बाद बमुश्किल राष्ट्रगान पूरा किया गया । सांसद की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।