रियल व्यू न्यूज , जौनपुर । जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह को बृहस्पतिवार को सिद्धार्थ उपवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने राम मंदिर निर्माण में उनके विशिष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी ने कहा कि संघ द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में ज्ञानप्रकाश सिंह ने सहयोग करते हैं । समाजसेवा व राष्ट्र निर्माण में श्री सिंह का परस्पर सहभागिता जौनपुर जनपद के लिए गर्व की बात है । आरएसएस ऐसे मनीषी एवं उदार व्यक्तित्व वाले कार्यकर्ता का सम्मान करना अपना नैतिक कर्तव्य समझती है । नये भारत के निर्माण में ज्ञान प्रकाश सिंह जैसे लोगों की महती आवश्यकता है । प्रांत कार्यवाहक मुरली पाल ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण विशिष्ट योगदान करके ज्ञान प्रकाश सिंह ने भगवान राम के प्रति अपनी अपनी अटूट श्रद्धा का परिचय दिया है । कोविड महामारी के दौरान लोगों की सेवा व सहयोग करते हुए श्री सिंह ने पूरे जनपद का मान बढ़ाया है ।
सनद रहे कि जौनपुर की माटी में पैदा हुए श्री ज्ञानप्रकाश सिंह की अभिरुचि बचपन से ही समाजसेवा की रही है । कुशल तकनिकीज्ञय होने के साथ श्री सिंह महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति के रूप में अपनी विशेष पहचान रखते हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हुए जनसेवा को अपना कर्तव्य समझने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय को भी सहयोग देकर माडर्न बना दिया । कोरोना में अनाथ हुए परिवारों को गोद लेकर उनकी शिक्षा एवं भरण – पोषण का जिम्मा भी उठाते हैं । समाज में समरसता एवं सहयोग के पक्षधर ज्ञानप्रकाश सिंह जैसे लोगों का भाजपा में होना पार्टी के लिए शुभ संकेत है । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा ज्ञानप्रकाश सिंह को सम्मानित किए जाने परहर्ष व्यक्त किया । संघ के जिला संचालक डा . सुबाष सिंह , विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री मुकेश जी , प्रांत उपाध्यक्ष विमल प्रकाश जी , प्रांत कोषाध्यक्ष रवींद्र मोहन गोयल जी , जिला अध्यक्ष डा .राकेशचन्द दूबे जी , सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , विश्व हिन्दू परिषद सहित सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।