ग्रामीण स्तर पर मिलेगी अच्छी स्वास्थ सुविधा : सीएमओ
समसपुर पनियरिया में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जौनपुर ।राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने समसपुर पनियरिया गांव में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया और ग्रामीण स्तर पर अच्छी स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया । दो वर्ष पूर्व अस्पताल की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी।समसपुर पनियरिया गांव में राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण व उद्घघाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अस्पताल की घोषणा की गई थी। जो एक वर्ष के बाद बनकर तैयार हुआ,इस अस्पताल से आसपास के सैकड़ों गांव के लोगों को दूरदराज दवा और इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा ।सबको अच्छे डॉक्टरों से इलाज उपलब्ध होगी ।
अध्यक्षता कर रही सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से देखते हुए इस अस्पताल में जनपद स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं और जरूरत पर यहां भर्ती होकर भी उपचार ले सकेंगे।
खंड विकास अधिकारी ने आरडी यादव ने कहां की इस सौगात से ग्रामीणों को कहीं दूरदराज भटकना नहीं पड़ेगा
भाजपा नेता सुनील कुमार यादव ममम्मन ने कहा कि काफी दिनों से प्रयास था लोगों को निशुल्क और अच्छे चिकित्सा सुविधा हो और सरकार की ओर से यह अस्पताल नए वर्ष की सौगात के रूप में जानी जाएगी। अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अस्पताल एक करोड़ 35 लाख में बनकर तैयार हुआ।
संचालन पीयू कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष रामजस मिश्रा ने किया। मौके पर ब्लाक प्रमुख पूनम यादव, प्रतिनिधि सुनील यादव, शरद सिंह, रमेश यादव, गोरखनाथ, छविराज यादव, डॉ अनिल सिंह, रामाश्रय यादव, डॉ योगेश सिंह, डॉ सत्यलाल, हरिश्चंद्र ,घनश्याम, बंसराज, अभियंता केसी श्रीवास्तव श्यामबाबू ,बृजेश कुमार ,चंदन यादव रमेश कुमार मौजूद रहे।