शाहगंज, (जौनपुर) । शनिवार को महिला सुरक्षा के विविध आयाम व जनभागीदारी” विषय पर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नूर तलअत की अध्यक्षता में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. अखिलेश कुमार ने सबसे पहले प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के महिला असुरक्षा के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संवैधानिक और कानूनी पहलुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए महिला सुरक्षा और अधिकार के बारे में बताया, और कहा कि तमाम कानूनी अधिकारों के बाद भी महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जनभागीदारी की जरूरत है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नूर तलअत ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए जनजागरूकता, सरल एवं प्रभावी कानूनी प्रक्रिया और प्रशासनिक सक्रियता की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येंद्र कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ओमप्रकाश वर्मा ने किया। डॉ. रवि प्रकाश और डॉ. पूजा गुप्ता ने वेबिनार को क्रियान्वित किया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने आज मास्क, साबुन और सेनिटाइजर वितरित किया एवं कोरोना से बचाव के लिए जन-जागरूकता फैलाया। इस अवसर पर डॉ. मोती चंद्र यादव, प्रो. संजय कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. अविनाश चंद यादव, डॉ. सर्वजीत सिंह, श्री ओमप्रकाश मिश्रा, शिखा त्रिगुणायत, संतोष कुमार, रत्नेश यादव, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।