33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

रसड़ा का सर्वांगीण विकास करना मेरा जुनून : अजीत प्रताप #Realviewnews

जरूर पढ़े

रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । पंचायत चुनाव में डोभी क्षेत्र के रसड़ा ग्राम सभा से ताल ठोंक चुके अजीत प्रताप की सोच और काम करनें तरीका उनके अन्य प्रतिद्वंदियों से अलग है । इसी वजह से उनका हौसला काफी बुलंद हैं । उनके अन्दर गांव के विकास का जो सपना है, उसी की देन है कि पूरा गांव आज उनके पक्ष में हैं ।

यह दावा हमारा नहीं बल्कि इस ऊर्जावान प्रत्याशी का है । जिसके आंखों में सिर्फ गांव के विकास का मंजर चल रहा है । रियल व्यू न्यूज के प्रतिनिधि ने जब अजीत प्रताप से बात कर पूछा कि आखिर किस विजन के साथ आप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्होने बताया कि रसड़ा गांव का सर्वांगीण विकास करना ही उनका लक्ष्य है । अपने पिता के संस्कारों से प्रेरित होकर बचपन से ही उनके मन मे कुछ करनें की चेष्ठा थी । उसी की देन है कि समाज के सभी वर्गों के लिये अजीत प्रताप कुछ करना चाहते है

बातचीत के दौरान अजीत प्रताप ने बताया कि उन्होने गांव के पिछड़ेपन और गरीबी को बड़े नजदीक से देखा है । इस आधुनिक युग मे हर सरकारी योजना घर घर तक पहुंचाना है । अब वक्त आ गया है जब गांव की गलियों के कच्चे सड़कों पर उड़ते धूल को खतम कर उनको पक्का करना है । साथ ही यह जन्मभूमि और अपनी मिट्टी का ऋण उतारने का सर्वोत्तम समय है ।

अजीत प्रताप के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो  डोभी क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चर्चा जब भी कही होंगी,  रसड़ा गांव सभा का नाम बड़े आदर से लिया जाता है क्यूंकि यहीं पर अजीत प्रताप के पिता  स्व. बाबू अनन्त प्रताप पैदा हुए थे । सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में पूरे 5 साल जेल में रहने वाले बाबू अनंत प्रताप के संस्कारों से प्रेरणा लेते हुए अजीत प्रताप जनसेवा के लिये मैदान में आयें है ।

श्री गणेशराय डिग्री कालेज, कर्रा से ग्रेजुएट एवं रसड़ा गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी अजीत प्रताप ने कहा कि वह अपने स्वर्गीय पिता एवं मां की छवि अपने गांव के हर जाती वर्ग के माता-पिता में देखते हैं । इन्हें पूरा विश्वास है की आप सभी ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर परीक्षा की इस घड़ी में अवश्य विजयी होकर अपने गांव का चौमुखी विकास करेंगें ।

शिक्षित अजीत प्रताप की व्यक्तिगत छवि काफी साफ सुथरी है । हमने जब गांव के अन्य मतदातओं से बात की तो सबने उनके व्यक्तिगत छवि की प्रशंसा की ।

advt.

नेता नही, सेवक चुने !
ग्रामसभा रसड़ा से प्रधान पद के प्रत्याशी अजीत प्रताप को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाये । 
नेता नही, सेवक चुने !
ग्रामसभा रसड़ा से प्रधान पद के प्रत्याशी अजीत प्रताप को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाये ।
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This