रियल व्यू न्यूज , मुंबई । रजक महासंघ मुंबई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी श्रावण कुमार कन्नोजिया का बोरिवली में जोरदार स्वागत किया । उन्हें संघ के अध्यक्ष राममिलन कन्नोजिया , पालघर के जिला अध्यक्ष रमेश कन्नोजिया , बोरिवली के अध्यक्ष सूजीत कन्नोजिया एवं मीडिया प्रभारी विजय रजक एवं रामजीत कन्नोजिया ने साल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर रजक महासंघ के महासचिव श्रावण कुमार कन्नोजिया कहा की हम अपने समाज के उत्थान एवं संगठन हेतु अपना पूरा सहयोग व ताकत लगा दूंगा । आप सभी कार्यकताओं का प्यार दुलार जीवनभर नही भूलूँगा । उन्होंने ने कहा कीहमारा समाज शुरू से मेहनती एवं ईमानदार रहा है । हमे हमारे समाज की राजनीति में सही हिस्सेदारी अवश्य मिलनी चाहिए । इसके लिए हम पूरे उत्तर भारतीयों में अपने समाज के लोगों से अपील करता हूं की वें एक जुट होकर रजक महासंघ की मजबूती के लिए टन मां धन से लग जाए । इस अवसर पर संगठन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।