लालगंज आजमगढ़ । समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित योग शिक्षक सुरेश त्रिपाठी द्वारा जनमानस से आहृवान किया गया है कि कोविड-19का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। शासन-प्रशासन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जनता का पूरा सहयोग मिलेगा तभी देश को महामारी से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा सकता है। देश के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। इसका मुकाबला सभी को मिलकर करने की जरुरत है। यदि एक भारतीय संकृमित होता है तो उसके परिवार के साथ ही साथ उससे जुड़े हुए समाज तथा ज डॉक्टर सभी को प्रभावित करता है। इस लिए खुद को सुरक्षित रखें जिसमें आप के साथ ही पूरे राष्ट्र का हित है। जब तक दवाई नहीं ,वैक्शीन नहीं तब तक किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।