वाराणसी । उत्तर प्रदेश योग संघ की ओर से आयोजित आनलाइन लाईव पूर्वी क्षेत्र योगासन खेल प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद प्रथम विजेता रहा । 21 से 24 अक्टूबर तक हुई प्रतियोगी में 21 जिलों के 472 प्रतिभागी थें । जिसमे वाराणसी के 77 प्रतिभागी शामिल हुए । प्रतियोगिता में वाराणसी प्रथम रहा । जिले को 16 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रान्ज मेडल मिले । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला वाराणसी की सचिव साधना जयसवाल ने बताया कि संपूर्ण प्रतियोगिता में 8 से 45 आयु वर्ग में बनारस का बेहतरीन प्रदर्शन रहा । जिसमें पहला स्थान प्राप्त करने में आंशिका, सगुन सेठ, शनि ब्रह्मचारी, निधि मौर्या, कान्हा ब्रह्मचारी, अंश ब्रह्मचारी, सलोनी जयसवाल, अभय मिश्रा, पीयूष, वैभव, राम ब्रह्मचारी, सत्येंद्र कुमार मौर्य आदि रहें । वहीं महिमा गुप्ता, मानसी जयसवाल, कोमल आदि दूसरे स्थान व सोनू, निधि सुमन आदि तीसरे स्थान पर रहीं ।
उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन वाराणसी कि चेयरमैन अलका मिश्रा व अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने सभी चयनित योग खिलाड़ियों सफलता के लिए बधाई दी । उन्होने कहा ऐसे ही योगासन खिलाड़ी अपने जिले का नाम रोशन करेंगे ।