रीयल व्यू न्यूज , लखनऊ । 10वीं और 12 वीं के छात्रों की पढ़ाई की चिंता करते हुए यूपी की योगी सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अनोखा फरमान जारी किया है । बकौल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , प्रयागराज की माने तो दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल के माध्यम से छात्रों को अपनी पढ़ाई करने को कहा गया है।
कोविड 19के कारण 2021की बोर्ड परीक्षा में सामिल होने वाले छात्रों का सलेबस पूरा कराने के उद्देश्य से सरकार ने टी वी , दूरदर्शन के माध्यम से घरों में तैयारी कर रहे छात्रों की आनलाईन पढ़ाई कराने की व्यवस्था की है । इसी कड़ी में कक्षा 9एवं 11वीं के छात्रों को दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारण के द्वारा पढ़ाई कराने की व्यवस्था की गयी है ।