लखनऊ , उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों को हाईटेक बनाने की योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती संविदा पर किए जाने सरकार की मंशा पर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवकों ने रोड़ा अटका दिया है ।
सूत्रों की माने तो पूर्व में मानदेय पर रखें ग्राम रोजगार सेवकों के ने सरकार पर आरोप लगाया है की हमें समय से मानदेय का भुगतान नही देकर भी सरकार हमसे पिछले कई वर्षों से काम लेती आरही है । अब जबकि हमें नियमित करने की जगह उ .प्र . सरकार एक नई योजना लाकर पंचायत सहायकों की भर्ती करना चाहती है । उनका कहना है कि जिस काम के लिए सरकार पंचायत सहायक कि नियुक्ति करना चाह रही है । वह काम हम लोग पहले से करते आ रहे हैं । सरकार को चाहिए कि हमें अनुभव एवं पंचायतीराज व्यवस्था का पूर्ण अनुभव होने के कारण नियमित करें । यदि ऐसा नही होगा तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगे । उतर प्रदेश के रोजगार सेवकों के संगठन द्वारा लिए गये निर्णय से पंचायत सहायक कि भर्ती प्रकिया को कड़ा झटका लगने वाला है । देखना यह है कि इस मुद्दे पर सरकार का अगला कदम क्या होगा ।