परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते डीएम मनीष कुमार वर्मा
जौनपुर ।टीइटी में इस बार दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों और डिवाइस से नकल करने वालों की एक नहीं चली। रविवार को परीक्षा के दौरान जनपद में दो आरोपित पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की प्रथम पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए दो को दबोचा गया है। इसमे एक को एसटीएफ ने पकड़ा है। सिरकोनी के श्री रामनिरंजन इंटर कालेज कजगाव में रविवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा में कालेज के गेट पर चेकिंग के दौरान विद्यालय को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी। चेकिंग स्टाफ ने गेट पर ही उसको रोक लिया। उससे प्रवेश पत्र मांगा गया। प्रवेश पत्र पर लगी फोटो उसकी नहीं थी। इसके बाद तत्काल मौके पर मौजूद पुलिस को बुलाकर सारी बात बतायी। पुलिस से पूछताछ दौरान उक्त युवक ने अपना नाम राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी ललियारी थाना खुदागंज जिला गया बिहार बताया। वह जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथिलेश कुमार निवासी पंडरी खत्मा थाना भोजीपुरा बरेली की जगह परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने ले आयी, जिससे पूछताछ की जा रही है। दूसरे के ही स्थान पर परीक्षा में शामिल होने आए एक अन्य को भी पकड़ा गया है।