डोभी, जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 83 के अनुसूचित महिला सीट पर युवा प्रत्याशी अनीता ने दावा किया कि वह निश्चित रूप से इस चुनाव को जीतेंगी । इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि उनका व्यवहार अन्य प्रत्याशियों की तुलना मे काफी अच्छा है । उनके मिलनसार व्यक्तित्व से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोग उनकों अपना प्रतिनिधि चुनेगे ।
अनीता ने बताया कि वह युवा है इसलिये उनकी सोच नयी है । वह नये तरीके से काम कर के गांव का विकास करेंगी । वहीं उनके पति विनोद कुमार ने हर कदम पर अनीता का साथ देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मै वार्ड नंबर 83 मे विकास की गंगा बहा दूंगा ।

advt.
नेता नही, सेवक चुने ।
डोभी के वार्ड संख्या 83 से दावेदार अनीता व उनके पति विनोद कुमार का निवेदन ।

अनीता पत्नी, विनोद कुमार ( ग्रा.हरधन, पो.बोदरी )
डोभी के वार्ड सं. 83 से, जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी