रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन, जौनपुर । क्षेत्र के पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज रुस्तपमुर में मंगलावर को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।विद्यालय के प्रबंधक व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं।
बतौर मुख्य अथिति भाजपा मंडल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों में राष्ट्रीयता हमेशा सम्मिलित रही।वे हमेशा राष्ट्र हित के लिए कार्यरत रहे।प्रधानाचार्या प्रिया पांडेय ने कहा कि विवेकानंद हमेशा महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर तिवारी व संचालन बृजेंद्र तिवारी ने किया।इस अवसर पर देवतादीन यादव,अच्छेलाल यादव,अशोक मिश्र,लालजी तिवारी,डॉ. अनिल तिवारी,त्रिलोचन प्रचेता,आरती पाल मौजूद रहीं।
विज्ञापन
