रिपोर्ट – आरिफ अंसारी
केराकत । दुकान से केराकत बाजार जाने के लिए निकला युवक शनिवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिजन किसी भी अनहोनी की आशंका से बेहद परेशान हैं । परिजनों ने केराकत कोतवाली में तहरीर देकर युवक को तलाश करने की गुहार लगाई है। तहरीर के अनुसार क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी चंदन सिंह की नई बाजार में किराने की दुकान है। वह दुकान के लिए गये और दुकान की चाभी पड़ोसी दुकानदार को दे दिया। शनिवार की सुबह सात बजे वह दुकान पर पहुँचे और करीब आधे घंटे तक दुकान पर रहे भी। उसके बाद दुकान बंद कर दिया और चाभी पड़ोसी दुकानदार नीरज सिंह को देकर केराकत बाजार जाने को कह कर चले गये। इसके बाद उनका पता नहीं चला। नीतज सिंह का मोबाइल भी स्वीच आफ है। परिजनों ने काफी ढूढ़ा लेकिन नीरज सिंह का पता नहीं चला। थक हारकर परिजनों ने पुलिस ने सूचना दी।
विज्ञापन