शिक्षा का बाजारीकरण कर धनार्जन करने के साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विद्या के मंदिर को भी शर्मसार करने से बाज नही आते । ऐसी ही निर्लज्जता का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं । जहां गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में परीक्षा परिणाम लेने गई छात्रा को प्रबंधक ने प्रेम पत्र थमा दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।बताते चले कि भोले भाले छात्रों को अपने जाल में फंसाकर उनका कैरियर तबाह करने वाले ऐसे तमाम अधकचरे विद्यालय बरसाती कुकुरमुत्तों की भांति आयें दिन खुल रहें हैं । शिक्षा जैसे पवित्र संस्थानों में माफियागिरी इस कदर बढ़ी हैं कि कई जिलाविद्यालय निरीक्षकों सहित शिक्षण से जुड़े कई ईमानदार अधिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी । परती, परायल, ऊसर, बंजर भीटा को एन केन प्रकारेण हथियाकर, उसपर रातों रात शिक्षण संस्थान खोल देने वालों का कारनामा किसी से छुपा नही हैं । ऐसे संस्थानों की पीड़ा तों छात्र भोग ही रहें थें ऐसे में उनके चारित्रिक शोषण का मामला कोढ़ में खाज बन गया हैं ।
दुल्लहपुर के ताजा मामले में छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती है। वह दो नवंबर को परीक्षा परिणाम लेने विद्यालय गई थी। छात्रा के अनुसार, उसने प्रबंधक डॉ. विजय यादव से जब रिजल्ट मांगा तो उसने एक पत्र पकड़ा दिया। जब छात्रा ने पूछा कि गुरु जी यह क्या है, तो उसने प्रेम पत्र बताते हुए इसका जवाब मांगा।
इस पर छात्रा रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिवार के सदस्य थाने पहुंचे। वहां प्रबंधक के खिलाफ तहरीर देने के साथ सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की। सीएम पोर्टल पर शिकायत की जानकारी होते ही पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी गई है।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]