प्रधान के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षो ने एक दूसरे को तलाक दे, शादी में मिला सामान किया वापस
मुंगरबादशाहपुर, जौनपुर । क्षेत्र के पवारा थानान्तर्गत अमोध गांव निवासी सलमान की शादी को एक सप्ताह भी नही बीते थे दुल्हन ने दूल्हे से तलाक ले लिया । ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनो पक्षो को बैठाकर सुलह समझौता कराकर शादी में मिला समान वापस करा दिया । बताते है कि अमोध निवासी सलमान पुत्र मेहंदी की शादी विगत 11 नवम्बर को प्रयागराज जनपद के थाना सरायममरेज के ग्राम बसेरे निवासी कलीमुद्दीन की लड़की से शादी सम्पन हुई सभी बारातियों का स्वागत सत्कार अच्छे ढ़ंग से हुआ 12 नवम्बर को वर पक्ष वालो ने
बहू भोज का आयोजन किया उसी में कन्या पक्ष वाले अपनी बेटी की बिदाई कराकर अपने घर लिवा गए । एक सप्ताह बाद जब वर पक्ष के लोग बहू की बिदाई के लिए जब बसेरे गांव गए तो दुल्हन बिदाई का नाम सुनते ही भड़क गयी और बोली हमे तलाक चाहिए हम वहाँ नही जाएगे । यदि कोई जबरन मेरी बिदाई करेगा हम जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे इतना कहते सबके हाथ पांव फूलने लगे । सलमान के पिता मेहंदी बिना बहू की बिदाई के घर बैरंग वापस लौट आए । एक सप्ताह बीत जाने के बाद कन्या पक्ष के लोग अमोध गांव आए ,ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठकर दोनो पक्षों के बीच सुलह समझौता कराया और शादी में मिला समान एक दूसरे को वापस कराकर मामले को रफा दफा कराया ।