प्रधान और डाक्टर के अजब-गजब गठजोड़ की हुई मुख्यमंत्री से शिकायत
डोभी , जौनपुर । चन्दवक में स्थित डोभी ब्लाक क्षेत्र के अइलिया ग्राम प्रधान का हास्यास्पद कारनामा सामने आया है । जहां ग्राम प्रधान ने जनता के हिस्से का सामुदायिक शौचालय , अस्पताल की बाउंड्री के अंदर बनवा दिया । जबकि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गया शौचालय पहले से ही निर्मित है । अईलिया गांव के आर्मी से रिटायर्ड भानु प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के (आइ जीआर एस )पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए ग्राम प्रधान अजय प्रकाश यादव पर स्वास्थ्य कर्मियों से मिलीभगत कर सरकारी धन के दुरुपयोग एवं जनता के हितों की अनदेखी करते हुए , नाजायज लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है । श्री सिंह ने बताया की उक्त जच्चा बच्चा रक्षा केंद्र , कागजों में बजरंगनगर के नाम पर स्वीकृत है । जहां गांव वालों के पहुंचने का रास्ता भी नहीं है । ऐसे विलक्षण स्थान पर , आखिर यह सामुदायिक शौचालय क्यों बनाया गया । इस बावद अईलिया के प्रधान अजय प्रताप यादव ने कहा कि उक्त आरोप निराधार एवं राजनीती से प्रेरित है । जहां तक शौचालय के निर्माण का प्रश्न है तों उक्त अस्पताल जच्चा बच्चा रक्षा केंद्र है । जहां पहले से शौचालय का निर्माण नहीं हुआ था । जिसकी शक्त आवश्यकता थी । असुविधा एवं जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए , उक्त शौचालय बनवाया गया है ।