रिपोर्ट – शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर । स्थानीय यूबीआई शाखा पर आधार कार्ड बनवाने को लेकर आधी रात से ही सैकड़ों लोग लाइन लगा रहे है। पौ फटते ही यहां लाइन नहीं वल्कि जन समूहो की भीड़ दिखाई देने लगती है। लोग बगैर खाये पिए दिन भर तेज धूप में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते है। बाद में थक हारकर उन्हें बैरंग वापस भी लौट जाना पड़ रहा है। कार्ड को लेकर लाइन में लगे लोगों के बीच कहासुनी और हाथापाई आम बात हो चुकी है। बैंक का भवन थाने के ठीक पीछे होने से लोग पुलिस के भय से थोड़ा सहम जा रहे है। लेकिन उनमें शासन और प्रशासन के प्रति तगड़ा आक्रोश है।बुधवार की सुबह से ही यहां सैकड़ों लोग जमा हो गए। शाखा का ताला खुलते ही फार्म लेकर अपना नंबर लगाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मौके पर पहुँची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद सबको लाइन में कराया। उनका आरोप है कि बगल डाकखाना में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते वहां काम ही नहीं हो रहा है। जिसके चलते लोगों की भीड़ यहां जमा हो जा रही है। आधार कार्ड आपरेटर बिनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि कार्ड बनाने का काम सुबह से देर शाम तक किया जा रहा है। लेकिन आये दिन उमड़ रही भीड़ कम नहीं हो पारही है।