26.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

यह भी पढ़ें ! अब्बास अंसारी की पत्नी को जेल मिलाने वाले जेलर का जौनपुर कनेक्शन

जरूर पढ़े

रियल व्यू न्यूज , जौनपुर । माफ़िया डान मुख्तार अंसारी के जेल में बंद , विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी को जेल में लग्जरी सुविधा उपलब्ध कराने वाला , बांदा का जेलर संतोष कुमार का जौनपुर से गहरा नाता है। शासन की मंशा पर पानी फेरनेवाला उक्त जेलर जौनपुर के चंदवक थाना अंतर्गत डोभी के बिहद्दर गांव का निवासी है। गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस व एसटीएफ की टीम उसे खोजते हुए यहां भी आई थी। सूत्रों की मानें तों माफ़िया डान मुख्तार से जेलर संतोष कुमार की लंबे समय से दोस्ती थी । मुख्तार जिस जेल में बंदी होता , संतोष कुमार एनकेन हर हथकंडा अपना कर अपना तबादला उसी जेल में करा लेता था। पिता के साथ अपनी गहरी दोस्ती का रिश्ता उसने बेटे के साथ भी निभाया। और यही उसकी करतूतों का राजफास हो गया । बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात के मामले में चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को पुलिस जल्द जेल भेज सकती है। दोनों पर जेल में अब्बास अंसारी और निखत को अनाधिकृत रूप से मिलाने का आरोप है। डिप्टी जेलर चंद्रकला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताते चलें कि चित्रकूट जिला जेल में 10 फरवरी को डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर छापा डाला था। वहां से बंदी विधायक अब्बास अंसारी से गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उनकी पत्नी निखत बानो व उसके चालक नियाज को पकड़ा था। निखत के पास से विदेशी मुद्रा समेत कई मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद हुई थी।11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था। 17 फरवरी को दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। अब दोनों जेल में हैं। इसी बीच 20 फरवरी को मददगार सपा नेता फराज खान व दूसरे नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा है। इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर कुल 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। यह सब निलंबित भी चल रहे हैं।
इसमें एक और नया नाम डिप्टी जेलर चंद्रकला का जुड़ा है। जिसे पुलिस जांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में अब नामजद 11 हो गए हैं। अब जांच टीम ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में अबतक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This