33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

यह भी पढ़ें ! अपनी प्रेमिका की आबरू लूट रहे युवक ने दोस्तों को दिखाया लाइव वीडियो #Realviewnews

जरूर पढ़े

मोहब्बत की इबादत हुई तार तार

रिपोर्ट – वारीन्द्र पाण्डेय

आजमगढ़। मोहब्बत जिसके लिए लैला मजनू ने दर दर की ठोकरें खाई , हीर रांझा जंगलों की खाक छानते रहे , सिरी और फरहाद पहाड़ों का सीना चीरकर दूध की नदि बहा दी । उसी मोहब्बत को आजमगढ़ के एक युवक ने अपनी हवस की दरिंदगी से तार तार कर दिया । प्रेम जैसी पवित्र इबादत को कामुकता की भट्ठी में रौंद कर दुनिया के सारे प्रेमियों को शर्मसार कर दिया । हुआ यू कि, बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेमी ने पहले फोन कर कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया । फिर उसे जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर साथियों संग गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । इतना ही नहीं गैंगरेप की घटना वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने दोस्तों को दिखाता रहा । फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल भी कर दिया । रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया । इस मामले में पुलिस प्रेमिका की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कह रही है । वहीं शुक्रवार को महिला संगठनों ने थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरअसल, बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती का एक युवक से प्रेम चल रहा था । युवती को नए साल के पहले दिन प्रेमी ने बरदह बाजार में कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया । इसके बाद प्रेमिका घर से बाजार जाने के लिए निकली । पीड़िता की मानें तो बाजार पहुंचने से पहले ही प्रेमी ने अपने साथियों संग उसको अगवा कर लिया और जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लेकर पहुंचा । यहां उसने युवती से मारपीट की और साथियों संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया । इतना ही नहीं प्रेमी और उसके साथियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया । किसी तहर से युवती प्रेमी और उसके हाथियों के चंगुल से छुटने के बाद घर पहुंची और आपबीती परिजनों को सुनाई । इसी बीच प्रेमी और उसके साथियों ने युवती के गैंगरेप का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि युवती से सम्पर्क साधा जा रहा है । उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This