रीयल व्यू न्यूज, केराकत । बढ़ती राजनीतिक कडुवाहट अब रार बनतीं जा रही है । केराकत में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर लगा होर्डिंग एवं बैनर को आराजक तत्वों द्वारा फाड़े जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । कार्यालय प्रभारी ने इस घटना की लिखित सूचना केराकत पुलिस को दें कर कार्यवाही की मांग की है । पार्टी कार्यकर्ताओं को घटना की जानकारी सबेरे हुई तो अनेक कार्यकर्ता पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। केराकत कस्बे में काली जी मंदिर के पास आम आदमी पार्टी का कार्यालय है। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सबेरे इसकी सूचना मिली तो वे पार्टी कार्यालय पहुंचे और स्थिति देखा। बाद में वहीं से थाना पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इस दौरान पार्टी के ऋषभ ठाकुर, विशाल सोनी, बांकेलाल साहू, शशि मिश्रा, राम मूरत, सुशील गुप्ता, शिवम्, मुबारक अंसारी, फरहान अहमद आदि थे।