रिपोर्ट – दीपक गुप्ता
रीयल व्यू न्यूज, कानपुर । खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ अब सूखा मेवा नकली होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । कानपुर की खाद्य विजिलेंस टीम ने शहर के एक बड़े मेवा व्यापारी के गोदाम में छापा मारते हुए केमिकल द्वारा तैयार नकली छोहारा बनाने की मशीनों के साथ भारी मात्रा में केमिकल से तैयार दो करोड़ मूल्य का छुहारा बरामद किया । छापामार टीम कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया ।