रिपोर्ट – राहुल मिश्रा
देवगांव, आजमगढ़ । स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम कूड़ेभार गांव निवासी शांति देवी के दरवाजे से अज्ञात चोर धान की पिटायी हेतु लगायी गयी मोटर चुरा लें गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली अंतर्गत कड़ेभार गांव निवासी रामनारायन यादव की पत्नी ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि उनका एक हार्स पावर का मशीन जिसे उन्होने धान कि पिटायी हेतु लगाए था को चोर उड़ा लें गये । सुबह उठकर उन्होने इधर उधर खोजबीन कि परंतु ना मिलने पर उसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी ।