जरूरतमंदों के लिए किया लीलावती अस्पताल का जीर्णोद्धार
जौनपुर, रियल व्यू न्यूज ।जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ शुक्रवार को जौनपुर के लीलावती अस्पताल का पुनरोद्धार कर जनता को समर्पित करते हुए , जौनपुर की माटी में पैदा हुए मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आवाह्न पर जिले के तमाम सरकारी अस्पतालों को गोद लेकर उनका कायाकल्प किया जा रहा है । इसी कड़ी में हमने लीलावती अस्पताल का कायाकल्प किया है । उंहोंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो बस निमित्त मात्र हूँ , करने कराने वाले तो ईश्वर हैं । उन्हीं की कृपा और माननीय योगी जी की प्रेरणा से इस अस्पताल का जीर्णोद्धार संभव हुआ है । दूर दराज के पिछड़े गांवों में आम लोगों को उत्तम स्वास्थ सेवा मिले , इसके लिए अस्पतालों का में बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए । मुझे जौनपुर के लोगों से अत्यंत लगाव है । रामचरितमानस में तुलसीदास ने प्रभु श्री राम ने अयोध्या के लोगों के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘ ‘ अति प्रिय मोहि इहां कै वासी ‘ ‘ मैं भी जौनपुर के लोगों से बहुत प्यार करता हूं । जब जब मुझे अवसर मिलेगा , मै अपनी माटी का कर्ज अदा करने के लिए उपलब्ध रहूंगा । बताते चले कि समाजसेवा की कड़ी में ज्ञानप्रकाश सिंह ने एक के बाद एक कई जनोपयोगी कार्य किए हैं । कोरोना काल में अनाथ परिवारों के भरण पोषण हेतु दर्जनों परिवार को आर्थिक सहयोग देकर उनकी शिक्षा दीक्षा का जिम्मा उठाया है । उस दौर में आम लोगों को खाद्यान , भोजन के साथ अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय को माडर्न बनाकर जिले में एक नई पहल किया । असहाय गरीबों एवं बेसहारा लोगों को समय समय पर सहयोग देकर उदारता व दायित्व का निर्वहन किया है । इस मौके पर जिलाधिकारी जौनपुर ने ज्ञानप्रकाश सिंह के विचारों को समाज के लिए आदर्श बताया । उन्होंने कहा कि गरीबों कि सेवा सबसे बड़ी सेवा है । श्री सिंह इस दिशा में जो कार्य कर रहे हैं , उससे प्रेरणा लेते हुए अन्य लोगों को भी समाजसेवा में आगे आना चाहिए ।