रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के सिधाई गांव स्थित कढ़ाई मिल के समीप रविवार की सुबह एक मृत नवजात शिशु मिला। स्थानीय लोगों ने उक्त शिशु को दफना दिया।
क्षेत्र के सिधाई गांव स्थित कढ़ाई मिल के समीप रविवार की सुबह स्थानीय लोग ने देखा कि मिल के बगल एक नवजात शिशु मृत पड़ा मिला। जिसकी जानकारी मिलने लोगों की भीड़ जमा हो गई। अंत में स्थानीय लोगों ने शिशु को दफना दिया।