26 अक्टूबर को क्षेत्र के उकनी गाँव मे होगा श्रीदुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
रिपोर्ट – दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु गड्ढे की व्यवस्था करने में प्रशासन कमर कस के तैयारी में जुट गया है । एसडीएम अंजनी कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के उकनी गाँव मे बने श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया ।
क्षेत्र पंचायत और नगर पालिका परिषद के सहयोग से क्षेत्र के उकनी गाँव मे प्रशासन द्वारा विसर्जन कुण्ड का निर्माण कराया गया है । निरीक्षण के दौरान मूर्ति विसर्जन में कोई व्यवधान न हो इसके लिए श्रीदुर्गा पूजा महासमिति द्वारा विसर्जन स्थल पर व्यवस्था भी की जा रही है। इसके साथ ही विसर्जन कुण्ड के किनारे पर श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि ने अधिकारियों से ढलान बनाने का सुझाव दिया है जिससे विसर्जित करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो ।
26 अक्टूबर को होगा श्रीदुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन : कपिलमुनि
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित श्रीदुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन क्षेत्र के उकनी गाँव मे बने श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर बने श्री शक्ति कुण्ड में 26 अक्टूबर दिन सोमवार को किया जाएगा । उक्त जानकारी श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि ने दी । उन्होंने बताया कि एसडीएम अंजनी कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ विसर्जन स्थल श्री शक्ति कुण्ड का निरीक्षण किया गया जो थोड़ी बहुत कमियाँ रह गयी है उसे एसडीएम ने सम्बंधित विभाग के लोगो को रविवार तक पूर्ण कराकर विसर्जन कुण्ड में जल भराए जाने का निर्देश दिया है । उन्होंने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त श्रीदुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों से अपील किया कि सभी पूजन समितियां समय से उकनी स्थित विसर्जन स्थल पहुँच कर दिन में ही श्रीदुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर दे ।