केराकत, जौनपुर । जिले में छुट्टा पशु शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिये मुसीबत बन गए हैं । शहरी इलाकों में इन छुट्टा पशुओं के कारण तमाम हादसे हो रहें है । तों वहीं ग्रामीण इलाकों में छुट्टा पशु फसलों के लिये मुसीबत साबित हो रहें है । जिसकी वजह से किसानों कों रात रात भर जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है । किसान पहले ही तमाम तरह की दिक्कतें झेल रहें है । ऐसे में छुट्टा पशु उनके लिये गले की खराश बन गए है । वहीं तमाम लोग इनके हमलों का शिकार भी हो रहें है ।केराकत तहसील की बात करें तो इन दिनों यहां छुट्टा एवं बेसहारा पशुओं की संख्या बहुत हो गई है । जिससे पशु व गाय खेतों में तो चर ही रहे हैं साथ साथ सड़कों पर दुर्घटना के कारक भी बन रहे हैं । एक तरफ जहां किसान अपनी फसल की बर्बादी का कारण छुट्टा पशुओं को बता रहे हैं वही क्षेत्र में खुले गौशालाओं में पशुओं व गायों को नहीं लिए जाने पर लोग काफी रोष व्यक्त कर रहे हैं । तहसील क्षेत्र के काफी किसानों का कहना है कि हमारी फसलों में गाय भैंस छुट्टा पशु घुस जाते हैं, तो पूरा तहस-नहस करके ही निकलते हैं जिससे हमारी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। योगी सरकार की अच्छी योजना के तहत गौशालाओं का निर्माण काफी सराहनीय रहा है पर उन गौशालाओं में जिम्मेदार लोगों द्वारा पशुओं को नहीं लेने की बात भी काफी सुनी जा रही है। जिससे पशुओं की संख्या क्षेत्र में काफी हो गई है जहां तहां छुट्टा पशुओं की भरमार है सड़कों एवं हाईवे पर वाहनों से टकराते हुए दुर्घटना की खबरें रोज आ रही हैं । वही केराकत के अधिकारियों का कहना है लगभग सभी छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में डाला जा रहा है जो कुछ बचे है उन्हें भी जल्द गौशालाओं में भेज दिया जाएगा।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]