रिपोर्ट – दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर निवासी एक एक 18 वर्षीय युवती को गांव के ही युवक ने अपहृत कर लेकर फरार हो गया इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार भैरोपुर निवासी रामनिरंजन ने मुंगराबादशाहपुर थाने में तहरीर दिया कि मेरी पुत्री को 18 नवंबर को शाम 5 बजे गांव के ही अशर्फीलाल अपहृत कर फरार हो गया है पीड़िता के पिता की तहरीर पर यस ओ ओम नारायण सिंह मुंगराबादशाहपुर ने अशर्फीलाल के विरुद्ध धारा 363,366 के तहत अभियोग पंजिक्रुत कर आरोपी की तलाश कर रहे थे राबिवार को साढ़े ग्यारह बजे कस्बा इंचार्ज नंदकिशोर शुक्ल ,कांस्टेबल दीपिका ने बस स्टेशन परिसर में आरोपी असर्फी लाल व अपहृत युवती को हिरासत में ले लिया अशर्फीलाल को जेल भेज दिया एवम पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए जौनपुर भेज दिया ।
विज्ञापन