नगरपालिका में नौकरी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की विवाहिता से दुराचार का आरोप
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका चेयरमैन समेत चार आरोपितों के खिलाफ अनुसूचित जाति की विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एस सी /एसटी एक्ट ने रपट दर्ज करने का आदेश एसओ मुंगराबादशाहपुर को दिया ।
विवाहिता ने कोर्ट में धारा 156(3)के तहत दरखास्त दिया कि वह मायके में रह रही है| नगरपालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका चेयरमैन शिवगोविन्द साहू, अरविंद, संतलाल, आशीष चारो लोग पानी टंकी ट्यूबवैल पर 11 मार्च 2020 को उसके साथ दुराचार किए । वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुराचार किया | 29जुलाई2020 को पुन:आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । थाना व एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । कोर्ट ने प्रथम दृष्ट्या गम्भीर मामला पाते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया ।