केराकत, जौनपुर । शुक्रवार को पार्वती पब्लिक स्कूल कुसरना केराकत जौनपुर में मिशन शक्ति के तहत कोतवाल श्री विनय प्रकाश सिंह( कोतवाली ) द्वारा कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । वुमन हेल्पलाइन नंबर 1090 के विषय में बताया तथा सोशल मीडिया में अपरिचित लोगों से दोस्ती करने से बचने की सलाह दी गई । कोतवाल ने छात्राओं को किसी भी अवांछित तत्वों से निडर रहने की सलाह दी तथा अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया । उन्होंने कहा की पुलिस सदा उनके सहयोग के लिए तत्पर है । कोविड-19 पार्वती पब्लिक स्कूल में ही एक इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता हुई जिसमें पार्वती पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी तथा इन छात्राओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार कोतवाल द्वारा प्रदान किया गया । प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय ने सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं की प्रशंसा की तथा सभी से कोविड-19 बच ने की सलाह दी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम अवतार सिंह, सुनील सिंह राजीव सिंह संतोष तिवारी तथा सरिता सिंह आदि उपस्थित रहे।