रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । तिलवारी गांव में शाहगंज वाया प्रयागराज मार्ग पर स्थित फिनो बैंक के मिनी केंद्र पर बुधवार को दिन दहाड़े असलहे के बल पर धावा बोल नकाबपोश बदमाशों के द्वारा केन्द्र संचालक से 25 हजार नकदी, सीसीटीवी कैमरा व लैपटॉप लूट के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ देर रात लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस लुटेरो की खोज में जगह जगह दबिश दे रही है।
इसी गांव निवासी निवासी आलोक रंजन वर्षो से उक्त मिनी केंद्र चला रहे है। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वे नित्य की भांति अपनी शाखा पर बैठे थे। तभी एक पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। एक बाइक से उतर सीधे आलोक के पास पहुँच उस पर असलहा तान दिया। दूसरा बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। आलोक पर असलहे के बट से प्रहार कर बदमाश दराज में रखा 25 हजार नकदी, लैपटॉप तथा जाते जाते सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ अपने साथ लेते गये। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी बाइक पर बैठ फरार हो गए थे। घटना की तहरीर थाने पर दी गई। पुलिस पीड़ित को साथ लेकर देर शाम तक बदमाशो के होने वाले संभावित ठिकानो पर छापेमारी करती रही। लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह का दावा है कि सभी लुटेरे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेगे।