रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के हुसैनाबद गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पकडकर शांति भंग की धारा में पाबंद कर चालान न्यायालय प्रेषित किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हुसैनाबद गांव निवासी अनिल यादव (21)पुत्र रामबचन यादव,व रामबचन (53)पुत्र उदयराज ने जमीनीविवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के ही पड़ोसी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीडीता की तहरीर पर पहुची कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पकडकर शांति भंग की धारा में पाबंद कर चालान न्यायालयप्रेषित किया ।
विद्युत विभाग का चला हंटर, लाखों की किये वसूली
सुईथाकला, जौनपुर । सुईथाकला क्षेत्र में अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन पर विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से 3 लाख 75 हजार रुपये की वसूली किए साथ ही साथ पैसा ना जमा करने पर 14 लोगों की कनेक्शन भी काट दिए 12 लोगों ने पंजीयन कराके इस छूट का लाभ उठाया टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर अवर अभियंता भानु प्रताप सिंह तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।
वहीं पर खेतासराय के गोला बाजार गोरारी मेन रोड में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ₹425000 की वसूली किए और 35 बड़े बकायेदारों की पैसा ना जमा करने पर कनेक्शन काट दिए जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार अवर अभियंता संतोष यादव एवं पुनीत सिंह रहें ।
सड़क दुर्घटना में बृद्ध घायल
शाहगंज, जौनपुर । फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड पर अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा से सटे आजमगढ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के भुखली बागबहार गांव निवासी पारस नाथ यादव (53)पुत्र मनबहाल यादव मंगलवार की शाम शाहगंज से दवा लेकर अपने घर जा रहे थे फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट मे आने से बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया ।
विज्ञापन