शाहगंज, जौनपुर । स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप दादर पुल के नीचे डेरा डालकर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही निर्चला (20)पत्नी अमला व रंजना (16) पुत्री सुनील का उक्त स्थान पर रह रही सरिता (65) पत्नी स्व राजकुमार व चांदनी (25)पत्नी राम सजीवन से मामुली विवाद को लेकर हुई मारपीट में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया ।बिजली विभाग का चला हंटर,किए लाखो की वसूली
खेतासराय जौनपुर । विद्युत विभाग खेतासराय की टीम द्वारा सर्किल में सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक लाख पचास हजार रूपये की वसूली किए इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 40 कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष, पुनीत सिंह उपस्तिथ रहें।