बच्चों सहित 1200 ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
डोभी, जौनपुर । वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य का होना बेहद जरूरी है । माडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल यह मानता है कि ” स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मानसिकता निवास करती है “।
उक्त बातें बुधवार को पापुलर मल्टी सुपर स्पेसेलटी एवं माडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल कोपा , पतरही के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के मौके पर आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इंस्टिट्यूसंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने कही । श्री यादव ने कहा कि वाराणसी के सुविख्यात सुपर मल्टी स्पेसेलिटी हास्पिटल के रूप में वर्षों से स्थापित पापुलर अस्पताल के संस्थापक डा . ए .के .कौशिक व डा .किरन कौशिक ने अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ उपस्थित होकर शिविर में आए सैकड़ों लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा एवं परामर्श दिया । विद्यालय परिवार अपने छात्रों , अभिभावकों , टीचरों सहित ग्रामीणअंचल के आम लोगों को स्वास्थ्य शिविर में भाग लेनें के लिए ऐसे आयोजन समय समय पर करता रहेगा ।
स्वास्थ्य शिविर में ब्लड , शूगर , ब्लड प्रेशर , नेत्र परीक्षण के साथ घुटना दर्द , स्पाण्डुलाईटीस एवं अन्य समस्या की जांच कर दवा एवं चश्मा आदी निःशुल्क दिया गया ।
कैंप में आए हुए सभी चिकित्सकों को विद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव व प्रिंसिपल मिस प्रिजा द्वारा शाल , डायरी , मोमेण्टो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया । पापुलर हास्पिटल , वाराणसी के वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डा .दीपक शुक्ला ने कहा कि ग्रामीणअंचल में आधुनिक व्यवस्था के साथ स्थापित यह विद्यालय , महानगरों में स्थापित अंग्रेजी स्कूलों को मात दें रहा है ।
इस मौके पर आचार्य बलदेव पीजी कालेज के प्राचार्य डा .संतोष पाण्डेय , रंजीत कुमार , संजय कुमार यादव , विवेक कुमार यादव , मनीष यादव , गोपाल शर्मा पत्रकार अब्दुल हक अंसारी , नखडू यादव सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक व स्टाफकर्मी उपस्थित रहे ।
विज्ञापन