मुफ्तीगंज, जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के बगथरी गांव निवासी एक महिला ने अपने गांव के कोटेदार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की । प्राप्त जानकारी के अनुसार बगथरी गांव की संजू देवी पत्नी राजनाथ मौर्य ने अपने गांव के कोटेदार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये शिकायत पत्र दिया कि वह अत्यंत गरीब है । प्रारंभ में उनके राशन कार्ड में 6 यूनिट थी, जिसे कुछ महीनों बाद कोटेदार ने 2 यूनिट कर दिया और बाद में उसे भी खतम कर राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया । महिला ने शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार राजनैतिक कारण से उसका शोषण कर रहें है । उक्त प्रकरण कों आईजीआरएस द्वारा जांच के लिये अग्रसारित कर दिया गया है ।