शाहगंज, जौनपुर । शाहगंज कस्बे के सनेही कटरा में किराए के कमरे में रहने वाली क्षेत्र के अक्खन सराय गांव की तलाकशुदा महिला सरोज देवी (35) की एक पुत्री और दो पुत्र है। पति से तलाक के बाद बेसहारा बेबस महिला कस्बे के कुछ लोगों के घर बर्तन-चौका कर किसी तरह अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। महिला का आरोप है कि ग्राम सबरहद निवासी राममिलन मौर्या पुत्र सीताराम मौर्या उनके साथ आए दिन राह चलते अश्लील हरकतें व छेड़खानी करता रहता है और विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए अपहरण और जान से मारने की धमकी देता है।
राममिलन के रोज-रोज की इन शर्मनाक हरकतों से आजिज़ पीड़िता ने थाने पर गुहार लगाई। लेकिन कई बार थाने का चक्कर लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही न होता देख पीड़िता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । फिलहाल पीड़िता सरोज न्याय की आस लिए कई बार थाना कोतवाली शाहगंज का दरवाजा खटखटा चुकी है लेकिन बेसहारा और बेबस इस गरीब पीड़ित महिला को न्याय के बजाय सिवाय पुलिसिया आश्वासन और कुछ हाथ नहीं लग रहा।
मामले में मिली पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस कार्यवाही में जुटी है लेकिन अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि अपने आप को नगर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि का ड्राइवर होने का दावा करने वाले राममिलन मौर्य पर क्या पुलिस कोई उचित कार्यवाही करेगी या इसी तरह गरीब बेसहारा महिलाओं को सिसकियां भर आबरू को आड़े हाथों लिए यूं ही सब कुछ बर्दाश्त करता रहना पड़ेगा।