रिपोर्ट – आयुष सिंह
केराकत, जौनपुर । महिलाओं के साथ सभी लोगों के हितों की रक्षा करना हमारा धेय अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर केराकत कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते हुए उक्त बातें क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने कहीं।महिला पुलिस चौकी पर नियुक्त इंस्पेक्टर पुष्पा ने कहा महिलाओं को अब सशक्तिकरण के तरफ अपने कदम बढ़ाने ही होंगे।
कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश ने कहा यह शुभारम्भ महिलाओं को और मजबूती प्रदान करेगा और मील का पत्थर शाबित होगा।उनको अपने खिलाफ होने वाले अत्याचारों में भी चुप्पी तोड़ते में कोई हिचकिचाहट न हो उसके लिए महिला चौकी की सहायता लें।सुभारम्भ कार्यक्रम में इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा,नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता,कृष्णा जायसवाल,पत्रकार अब्दुल हक अंसारी,पूर्व जिला परिषद चेयरवोमेन शारदा चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष उषा किरण, आर डी चौधरी व कई समाजसेवी महिलाएं मौजूद रहीं।
विज्ञापन
