शाहगंज, जौनपुर । हलवाई मोदनवाल समाज शाहगंज द्वारा अक्षय नवमी पर महाराज मोदनसेन महाराज की जयंती मनाई गई। नगर मे स्थित संगत जी मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में विराजमान प्रभु राम, लक्ष्मण, माता जानकी एवं मोदनसेन महाराज की प्रतिमा पर समाज द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। इसके उपरांत सुंदर कांड के पाठ का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में हलवाई समाज के लोगों ने सहभागिता की। मोदनसेन महाराज की आरती के उपरांत मोदनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम आर्य जी की शोक सभा व श्रद्धांजलि अर्पित की गई
। इस अवसर पर मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, कोषाअध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल राजेंद्र मोदनवाल ओम प्रकाश मोदनवाल,सुभाष नेता मोदनवाल, विनय मोदनवाल, प्रदीप मोदनवाल, पहलाद मोदनवाल, सुशील मोदनवाल शशांक शेखर मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, शंकर मोदनवाल, संदीप मोदनवाल अरुण मोदनवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।