खुटहन ( जौनपुर) । धिरौली नानकार गांव निवासी मनोज सिंह यादव को सशक्त हिन्दू महसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर बंसल के द्वारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। श्री यादव ने कहा कि महासंघ के बताए मार्ग पर चलकर हिन्दुओं के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो के द्वारा जाति, धर्म और मजहब के नाम पर हिन्दुओ को आपस में बांटा जा रहा है। ऐसे कुत्सित बिचारो को समाज में फैलने से रोकना ही महासंघ का मूल उद्देश्य है।
डीएम के आदेश पर रिक्त चल रहे प्रधान पद पर हुआ चयन
खुटहन ( जौनपुर) । मखदूमपुर गांव में ग्राम प्रधान की दुर्घटना में हुई मौत के बाद लगभग सात माह से रिक्त चल रहे पद पर जिलाधिकारी के आदेश पर वार्ड सदस्य का चयन ग्राम प्रधान पद पर कर लिया गया है। गांव निवासी व प्रधान तवरेज आलम की बीते 1 मई को दुर्घटना में हुई मौत के बाद से ही उक्त पद रिक्त चला आरहा था। जिसके चलते गांव का विकास कार्य भी बाधित चल रहा था। गुरूवार को जिलाधिकारी के आदेश पर वरिष्ठ सदस्य जगदंबा का प्रधान के पद पर चयन कर दिया गया।