हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कोतवाली में दिया गया ज्ञापन, बहुसंख्यक वर्ग में नाराजगी
रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । नगर के प्राचीन प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मन्दिर गेट पर मीट मांस की दुकान खोले जाने से लोगों में आक्रोश है। जानकारी के बाद हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौप दुकान बंद कराने की मांग की गई है। इस बावत वाहिनी नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंच ज्ञापन सौंप अवैध रूप से खुल रहे दुकान बंद कराने की मांग की।
मालूम रहे सुबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही मीट की दुकानों के लिए नियम बनाए गए थे। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु है कि किसी भी मंदिर, स्कूल, धर्मशाला, कालेज परिसर के 100 मीटर की दूरी पर ही मीट मांस की दुकानें रहेंगी। नगर में स्थापित होने वाली दुकानों हेतु नगरपालिका के सक्षम अधिकारी से एनओसी प्राप्त करना होगा।
इस दौरान प्रमुख रुप से धीरज पाटिल, वैभव अग्रहरी, कौटिल्य अग्रहरी, उपशम, नितिन अग्रहरी, अनूप साहू डम्पी, आयुष आदि मौजूद रहे।
बिजली विभाग का चला हंटर,किए लाखो की वसूली
खेतासराय, जौनपुर । सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अख़्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग खेतासराय की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 2 लाख 75 हजार रूपये की वसूली किए इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 34 कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष, पुनीत सिंह उपस्तिथ रहें।
कैम्प लगा कर विद्युत विभाग के टीम ने वसूले लाखों रुपए
सरपतहां, जौनपुर । सरपतहां क्षेत्र के समोधपुर में विद्युत विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर 3 लाख 48 हजार 725 रुपये की वसूली लिए व पैसा न जमा करने पर 15 बड़े बकायेदारों की कनेक्शन भी काट दिए।
विद्युत विभाग की इस अभियान में अधिशासी अभियंता रामनरेश, उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता अरविंद पटेल रहें।