Facilities – Smart Class, Well Equipped, Computer Lab, Science Lab, Math’s Lab, Social Science Lab, Game, Music, Bus Facility, Library etc.
मौके पर संचालक अल्ट्रासाउंड करते मिले कोई चिकित्सक नहीं मिला, लापरवाही पर संचालक को लगाई कड़ी फटकार
केराकत, जौनपुर । लगातार हो रही भ्रूण जांच की शिकायत पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने अभिनव डायग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सेन्टर पर कई कमियां पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही।
जब उपजिलाधिकारी अभिनव डायग्नोस्टिक सेन्टर पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड सेन्टर में अफरा तफरी मच गयी, अल्ट्रासाउंड कमरे में पहुंचे जहां संचालक दिग्विजय सिंह अल्ट्रासाउंड करते पाए गये, चिकित्सक के बारे में पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाए, जिस पर एसडीएम ने संचालक को कड़ी फटकार लगाई। प्रतिदिन होने वाले अल्ट्रासाउंड रजिस्टर और गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर मांगने पर नहीं मिल पाया। अल्ट्रासाउंड सेन्टर में सीमेन्ट की बोरियों को देखकर एसडीएम आग बबूला हो उठे और साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा। मानक के अनुरूप वहां कुछ भी नहीं मिलने से उपजिलाधिकारी ने पूछा कि इस अल्ट्रासाउंड सेन्टर को संचालन की अनुमति कैसे मिल गयी।
निरीक्षण के बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर भ्रूण जांच सम्बन्धी शिकायत मिलने पर जांच के लिए गया था। हर व्यवस्था मानक के विपरित पाया गया है। मरीजों से पूछने पर पता चला कि संचालक खुद ही अल्ट्रासाउंड करता था। मांगने पर संचालक कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया, सबकुछ संदिग्ध प्रतीत होता है। उक्त डायग्नोसिस सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा।
विज्ञापन
विजय यादव, बाँवरिया ।
ग्रा. व पो. हरिहरपुर, वि.ख. डोभी, जौनपुर ।
प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।