रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । चला देखि आई जौनपुर के बीएड कॉलेज’बोल के गाने में आपत्तिजनक गाने के आरोप में बिहार की भोजपुरी गायिका नेहा सिंह के खिलाफ मंगलवार को एसीजेएम चतुर्थ की कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। गायिका को अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व उपेंद्र विक्रम सिंह ने लीगल नोटिस जारी कर लिखित मांफी के लिए कहा था। गायिका की ओर से जवाब न मिलने पर मुकदमा वादी बरसठी के पुरेसवा निवासी रवि प्रकाश पाल ने दायर किया है।
भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ जौनपुर में मुकदमा दर्ज #Realviewnews
कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तिथि नियत किया है।
आरोप लगाया गया है कि गायिका द्वारा गाने को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया गया जो जिले से संबंधित है। गाने की शैली एवं भाव भंगिमा तथा शब्द अत्यंत अपमानजनक करने वाला है। यहां से बीएड करने वाली महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्द गाने में कहे गए हैं। जिससे महिलाओं की गरिमा गिरी। वादकारियों को भी मानसिक कष्ट पहुंचा। दिनांक 17 दिसंबर 2020 को वादी व गवाह धनंजय तिवारी व प्रमोद यादव ने गाना सुना। महिलाओं के बारे में नकारात्मक छवि समाज में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। पब्लिसिटी स्टंट के लिए गाने में अनर्गल,बेबुनियाद,मिथ्या एवं आधारहीन शब्द प्रयोग किए गए हैं।जो कानून दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं।कोर्ट से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है।