26.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

भाजपा नेता के बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से लाखों की चोरी

जरूर पढ़े

पुलिसिया कार्यशैली पर उठा सवाल

चन्दवक, जौनपुर । स्थानीय थानाक्षेत्र के बगेरवा गांव में स्थित चौबे बिल्डिंग मैटेरियल में बीती रविवार की रात चोरों ने ट्रक लगाकर लाखों का माल साफ कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता व चौबे बिल्डिंग मैटेरियल के प्रो. आशुतोष चौबे का बगेरवा गांव में बिल्डिंग मैटेरियल व ट्राली निर्माण का वर्कशाप है, उक्त वर्कशॉप से बीती रात चोरों ने लगभग 10 टन छड़, 3 टन ट्रैकर ट्राली रिन, 10 कुंतल भार की वेल्डिंग मशीन के साथ खिड़की जंगला इत्यादि चोर उठा ले गए । चोरी गये सामान की कीमत लगभग 10 लाख आंकी जा रही है ।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही जनपद के नवागत एसपी डा. अजय पाल शर्मा ने चार्ज लेते ही चन्दवक बाजार में पैदल चक्रमण किया था । ऐसे में हौसला बुलंद चोरों ने लगभग 10 लाख की चोरी कर पुलिसिया इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है । इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने पिकेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की भी कोई परवाह नही की । चोरी के माल से लोड ट्रक यदि पूरब की तरफ जाये तो बीच में पतरही चौकी पड़ती है, वही पश्चिम तरफ जाने पर चन्दवक तिराहे की पिकेट व चन्दवक थाना पड़ता है । बता दें कि प्रशासन ने पिछले दिनों गोमती नदी पुल पर 20 टन से अधिक भार का वाहन ना जाये इसलिए चन्दवक तिराहे पर चाक चौबंद पिकेट बैठा रखा है । ऐसे में चोरी का माल साफ कर ले जाना पुलिस की मुस्तैद व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है । जिसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं । इस मौके पर डोभी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This