योगी ने सपा को बताया तमंचावादी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके सपा पर हमला बोला है। योगी ने ट्वीट किया कि जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है। ‘नए उत्तर प्रदेश’ की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और ‘दंगा मुक्त प्रदेश’ ‘सपा मुक्त प्रदेश’ जनता का संकल्प है।
अपर्णा ने लिया मुलायम से आशीर्वाद
भाजपा में शामिल होने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अपर्णा मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं।

दूसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। इस चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभाओं में वोटिंग होगी।
जेपी नड्डा आज घर-घर जाकर करेंगे प्रचार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। नड्डा आगरा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका बरेली में घर-घर जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का कार्यक्रम है।
शाह और बंसल की जोड़ी ने संभाली कमान
यूपी में लगातार चौथी बार गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल की जोड़ी ने चुनाव प्रचार और रणनीति की कमान अपने हाथों में ले ली है। इस क्रम में शाह शनिवार से कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान की शुरुआत करने से पहले शाह ने गुरूवार को राज्य में दोनों सहयोगियों के मुखिया अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से चुनावी रणनीति पर लंबी मंत्रणा की है।